November 21, 2024

नीट पर्चा लीक मामले में एनएसयूआइ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के विरुद्ध किया प्रदर्शन

कोरबा 9 सितंबर। नीट परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में पर्चा लीक मामले पर बुधवार को एनएसयूआइ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस लापरवाही को विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए यह प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और केंद्र सरकार से केंद्रीय मंत्री पर कार्रवाई की मांग भी की है।

एनएसयूआइ कोरबा के जिलाध्यक्ष मसूद अहसन के नेतृत्व में बुधवार कलेक्ट्रेट कार्यालय में छात्र छात्राओं ने नीट की परीक्षा के पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मसूद सहित सभी छात्रों ने कहा कि एक छात्र जब अपनी पूरी लगन से किसी परीक्षा की तैयारी कर अपने सपने को अमलीजामा पहनाने मैदान में उतरता हैए तो उसके साथ उसके पूरे परिवार को बच्चे से उम्मीद होती हैए कि वह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा। इस तरह वह अपने गौरवान्वित भविष्य की ओर अग्रसर होगा। इस घटना ने लाखों विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ी देश की एक प्रतिष्ठित परीक्षा की व्यवस्था में केंद्र की तैयारियों पर सवाल खड़ा कर दिया है। ज्ञापन सौंप जाने के दौरान मुख्य रूप सें दविंदर सिंह गांधी, संजय कर्ष, झांसी कुमारी, इमरानए अमन सिंह, खुशी, प्रीतिका, शालिनी, निकिता, अभितोष सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Spread the word