November 21, 2024

देश के इन चार राज्यों में बनेगा एयरपोर्ट, जल्द आधारशिला रखने की तैयारी

नईदिल्ली 10 सितम्बर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को घोषणा की है कि जल्द ही देश में चार नए हवाई अड्डों की आधारशिला रखी जाएगी। इनका निर्माण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और जेवर, उत्तराखंड के देहरादून और त्रिपुरा के अगरतला में किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए 100- दिवसीय योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस 100 दिन के लिए तीन मुख्य लक्ष्य रखे गए हैं, जिसमें पहला इंफ्रास्ट्रक्चर, दूसरा नीतिगत लक्ष्य और तीसरा लक्ष्यों में सुधार है।

*इन राज्यों में एयरपोर्ट की रखी जाएगी आधारशिला*

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर में हम चार नए हवाई अड्डे की आधारशिला रखने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 255 करोड़ के निवेश से तैयार किया जाएगा, जिसमें एयरबस 321 और बोइंग 737 उड़ानों की सफल लैंडिंग की क्षमता होगी। उन्होंने कहा कि कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु बनेगा।

इसके बाद देहरादून हवाईअड्डे पर नया टर्मिनल भवन स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए 457 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। सिंधिया ने कहा कि इस निवेश के बाद टर्मिनल बिल्डिंग में वर्तमान में 250 यात्रियों की तुलना में 1800 यात्रियों को संभाला जा सकेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगरतला में 490 करोड़ रुपये के निवेश से तीसरा हवाई अड्डा बनेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में, इसमें प्रतिG घंटे 500 यात्रियों की क्षमता है। इस निवेश के बाद क्षमता बढ़कर 1200 यात्रियों प्रति घंटे हो जाएगी।

जेवर में चौथा एयरपोर्ट बनेगा। यह न सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस परियोजना पर 30,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जानकारी के मुताबिक देश में कुल 486 एयरपोर्ट हैं, जिनमें 157 चालू हैं। इनमें 34 इंटरनेशनल और 123 डोमेस्टिक एयरपोर्ट हैं।

Spread the word