December 23, 2024

कोरोना टेस्ट, अब बिलासपुर-रायपुर का नहीं काटना पड़ेगा चक्कर, कोरबा में शुरू हुई सुविधा

कोरबा 18 जुलाई। कोरोना टेस्ट के लिए अब सैंपल को रायपुर नहीं भेजना पड़ेगा। जिला अस्पताल के लैब नेट मशीन में पहली बार स्थानीय क्वारंटाइन सेंटर से लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट जारी किया है। पांचों की रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं। इसके पहले रायपुर से भेजे गए सैंपल की लैब में जांच हुई थी, जिसमें खरा उतरने पर स्थानीय स्तर पर अनुमति दी गई। शुक्रवार को 20 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को जारी होगी। प्रक्रिया में धीरे-धीरे तेजी आएगी। एक दिन में जिला अस्पताल से 30 लोगों की रिपोर्ट जारी की जाएगी।
कोरोना सैंपल की रिपोर्ट स्थानीय स्तर पर ही मिल सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से पहल की जा रही थी। शासन ने इसके लिए मशीन पहले ही भेज दी थी। लैब की शुरुआत सैंपल परीक्षण में पास होने पर टिका था। जिला चिकित्सालय में यह सुविधा शुरू हो सके लिए इसके लिए लैब पैथोलॉजिस्ट डॉ. पुष्कर चौधरी को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशिक्षण के लिए रायपुर भेजा गया था। डॉ चौधरी जिले में कोरोना की शुरुआती दौर से मरीजों का सैंपल लेने और लैब का दायित्व संभाल रहे थे। अब उन्हें ट नेट कोरोना जांच जिला अस्पताल लैब का नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। उन्होंने नेट मशीन के बारे में बताया कि इसमें दो स्टेप में सैंपल की प्रकिया पूर्ण जांच की जाती है। एक घंटे में अधिकतम चार सैंपल की जांच हो सकती है। लैब को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए एक्सपर्ट लैब टेक्निशियन की जरूरत है। एक दिन में अधिक से अधिक बेहतर रिपोर्ट जारी कर सकें, इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।
————–
Spread the word