December 23, 2024

लायन्स क्लब बालको की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ


कोरबा 18 जुलाई। लायंस क्लब बालको की नई कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कर लिया है। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर क्लब के डी. गवर्नर जे पी अग्रवाल थे। शपथ अधिकारी एम डी माखिजा, चीफ  केबिनेट एडवाईजर व डिस्ट्रीक्ट सेक्रेटरी विजय अग्रवाल, कोआर्डिनेटर पवन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष गणेश अग्रवाल मंच पर उपस्थित थे। 
समारोह में सर्व प्रथम शपथ अधिकारी श्री माखिजा ने कैलाश गुप्ता को टेमर की शपथ दिलाई, इसके बाद ग्रीटर लाण् रितेश केडिया, टेल ट्विस्टर हरिविंद्रर सिंह, सह कोषाध्यक्ष मनोज जसरानी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सहसचिव रामसेवक अग्रवाल, सचिव विक्रम अग्रवाल, तृतीय उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद, प्रथम उपाध्यक्ष अविनाश सिन्हा को शपथ दिलाई गई। क्लब के नए अध्यक्ष हेतु कैलाश अग्रवाल ने शपथ ग्रहण की। कैलाश अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में आगामी वर्षों में किये जाने वाले संपूर्ण सेवा कार्यों हेतु जानकारी सभा के सम्मूख रखी, जिसमें उन्होंने रक्तदान, नेत्रदान एवं अंगदान के साथ इस कार्य हेतु जनजागरण को अपना प्रमुख लक्ष्य बताया। कोविड.19 के समय लोगों को इसके रोकथाम एवं जागरूकता के लिए कार्य करने एवं डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट प्रकाश, मल्टीपल एवं इंटरनेशनल से प्राप्त सेवा कार्यों हेतु सभी दिशा.निर्देशों के अंतर्गत सेवा कार्य करने का निश्चिय किया। पवन शर्मा ने अपने उद्बोधन में लिडरशीप ट्रेनिंग सेमीनार की आवश्यकता एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला। विजय अग्रवाल ने आशा व्यक्त की कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में क्लब और भी अच्छा कार्य करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनायेगा। डी. गवर्नर जेपी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब बालकोनगर को बहुमुखी प्रतिभावाला क्लब बताया। पूर्व अध्यक्ष गणेश अग्रवाल द्वारा संपूर्ण वर्ष में सदस्यों द्वारा सेवा एवं सहयोग हेतु उनका सम्मान किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करने के बाद सचिव विक्रम अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन किया गया। बी के सिंह ने समारोह का संचालन किया।
—————-
Spread the word