August 20, 2024

देवदुआरी में स्कूल नहींः आंगनबाड़ी में होती है बच्चों की पढ़ाई

कोरबा 12 सितंबर। कोरोना महामारी के बीच स्कूल बंद रहने से विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाया जा रहा है। हालांकि जहां शिक्षकों की कमी नहीं है, वहां तो बच्चों को आनलाइन पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आ रही है, लेकिन कोरबा जिले में कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां स्कूल ही नहीं है, अभी भी पेड़ों के नीचे पढ़ाई की जाती है, ऐसा ही एक गांव है जहां स्कूल ही नहीं है, आंगनबाड़ी में बच्चों को पढ़ाई करवाई जाती है।

हम बात कर रहे हैं कोरबा जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपहरी ग्राम देवदुआरी में बिरहोर जाति के 35 से अधिक परिवार रहते है, देवदुआरी गांव में स्कूल ना होने के चलते आंगनबाड़ी में पढ़ने को मजबूर हैं, कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक बच्चों को पढ़ाई जाती है, शिक्षक राजेंद्र कुमार साहू कोरबा जिला से देवपहरी पंचायत के डुबान पार कर के देवदुआरी बच्चों को पढ़ाने जाते हैं, पुलिया ना होने के चलते डोंगा एवं कभी-कभी नदी को पार कर के देवदुआरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए भाजपा अल्पसंख्याक के जिलाध्यक्ष ताज सिद्धकी,कार्यकारिणी सदस्य सैदर खान, देवपहरी सरपंच बंधन सिंह, बीटीसी पूरन सिंह मंझवार एवं मीडिया साथी पहुंच कर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक राजेंद्र कुमार साहू एवं मितानिन को साल एवं श्रीफल देखकर सम्मानित किया गया, बच्चों को पेंसिल किताब भेंट किया गया एवं आसपास के गांव के लोग भी उपस्थित थे।

Spread the word