December 24, 2024

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा दर्री मण्डल की कामकाजी बैठक सम्पन्न

कोरबा 12 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कोरबा के दर्री मण्डल की कामकाजी व परिचयात्मक बैठक दर्री के मंगल भवन में शनिवार 10 सितंबर को मण्डल प्रभारी व पिवमो जिला उपाध्यक्ष झाम लाल साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्री झाम लाल साहू ने संगठन विस्तार व आपसी भाईचारे के साथ सामंजस्य बना कर पार्टी में कार्य करने के निर्देश दिए, पिछड़ा वर्ग के लोगो को संगठित करने और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगो को बताने के लिये प्रेरित किये । पिवमो के जिला मंत्री श्री रमेश महतो ने केंद्र सरकार की ऐतिहासिक फैसले पर प्रकाश डाला तथा संगठन विस्तार के संबंध में बताया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा दर्री मण्डल अध्यक्ष बाली राम साहू व महामंत्री लक्ष्मी वैष्णव, राम सनेही साहू ने कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में गंभीरता से कार्य करने के लिये कहा बैठक में मंडल अध्यक्ष बाली राम साहू महामंत्री लक्ष्मी वैष्णव, राम सनेही साहू, डॉ आर सी पांडेय, अनिल गिरी, धनंजय कश्यप, ओम प्रकाश साहू, केशव जायसवाल, कृष्णा यादव, कमल श्रीवास, हरीश साहू सहित मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Spread the word