December 25, 2024

भाजपा नेता ने एसईसीएल की जमीन पर किया अवैध निर्माण, विधायक कंवर ने कहा प्रबंधन करे कर्रवाई

कोरबा 12 सितंबर। एसईसीएल के रजगामार क्षेत्र के ओमपुर शॉपिंग कॉम्पलेक्स के बगल में खाली पड़ी जमीन पर भाजपा नेता चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने बेजा-कब्जा कर निर्माण कार्य कराया है। इसे लेकर अब पुलिस समेत क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर से शिकायत की गई है। विधायक कंवर ने कहा एसईसीएल प्रबंधन मामले में उचित कार्रवाई करे।

दरअसल जिस जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर दुकान बनाई गई है, वह एसईसीएल की है। मामले में शिकवा-शिकायत का दौर शुरू होने पर एसईसीएल के अधिकारी अवैध निर्माण हटवाने पहुंचे थे, लेकिन भाजपा नेता चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने धौंस दिखाते हुए उन्हें लौटा था। इसके बाद रजगामार पुलिस चौकी में रजगामार क्षेत्र के सुरक्षा उपनिरीक्षक ननकू ने शिकायत की है। इसमें समझाइश देकर कब्जा हटाने कहने पर नहीं मानने का उल्लेख है। पुलिस शिकायत पर जांच कर रही है। दूसरी ओर रामपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने इस मामले में कहा कि वे किसी भी तरह के अवैध कार्य और कब्जे का समर्थन नहीं करते हैं। एसईसीएल की जमीन पर अगर बेजा कब्जा किया जा रहा है, तो प्रबंधन उचित कार्रवाई कर उसे हटवाएं। इसमें किसी तरह की रोक-टोक नहीं है।

Spread the word