December 24, 2024

टोना-जादू का आरोप लगाकर परिवार से की मारपीट, कार्यवाही की मांग

कोरबा 12 सितंबर। रलिया में एक घर के बाहर पहुंचकर टोना-जादू करने का आरोप लगाते हुए 13 लोगों ने परिवार के लोगों की लाठी से पिटाई की। 10 दिन पहले हुए उक्त घटना की वीडियो अब वायरल हुआ है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हरदीबाजार चौकी क्षेत्र के रलिया के दीपक रात्रे ने बताया 30 अगस्त शाम लगभग 6 बजे गांव की महिला पंच कुंवर और उसकी बहन कांति बाई के साथ सौखी लाल, विनोद कुर्रे, इंन्द्रा कुर्रे, दिनेश कुर्रे, गांधी, विजय, जीत समेत कुल 13 लोग वाहनों में उसके घर के बाहर पहुंचे। उनके हाथ में लाठियां थी। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए टोना-जादू करने का आरोप लगाते हुए उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान घर पर मौजूद उसकी पत्नी समेत मां और भाभी पहुंची तो उनसे अभद्र व्यवहार करने हुए मारपीट की। यहां तक कि उनके परिवार के 5 साल के बच्चे को भी पीटा गया। जेब में रखे रुपए भी लूटकर ले गए। दीपक के परिवार के साथ हुई घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले में दीपक ने एसपी भोजराम पटेल से लिखित शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और अपने परिवार के सुरक्षा की मांग की है।

Spread the word