November 23, 2024

महतारी एक्सप्रेस व कार में भिडंत, बच्चे सहित छह घायल

कोरबा 12 सितंबर। कसनिया नर्सरी के अंधे मोड़ के पास कार महतारी एक्सप्रेस में भिडंत हो गई। घटना के वक्त महिलाएं, बच्चे समेत दोनों वाहन में 11 लोग सवार थे। इनमें छह लोगों को चोंटे आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अपोलो बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

शनिवार दोपहर दो बजे कटघोरा से शिशुवती महिला उनके स्वजन को लेकर चालक व टेक्नीशियन महतारी एक्सप्रेस में सुतर्रा जा रहे थे। अभी वाहन कसनिया के पास अंधे मोड़ पर पहुंची थी कि बिलासपुर से आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 15 सीआर 4400 के साथ भिडंत हो गई। कार में चालक, चार बच्चे व महिला सवार थी। बताया जा रहा है कि कार का अचानक स्टेरिंग फेल हो गया और मोड़ में वाहन नहीं मुड़ सका। दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज सुन कर आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल सभी घायलों को बाहर निकाला। बाद में तहसील कार्यालय में पदस्थ राजेश डिक्सेना और दगिव यादव चपरासी ने खून से लथपथ दो बच्चों को हास्पिटल पहुंचाया। वहीं सूचना मिलने पर कटघोरा पुलिस, डायल 112 व संजीवनी 108 को दी। घटनास्थल पहुंचे पुलिस जवानों 112 व संजीवनी 108 की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया। घटना में छह लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया है। वही महतारी के चालक व सहायक का इलाज कटघोरा चिकित्सालय में ही जारी है। बहरहाल सभी की हालात खतरे से बाहर है। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा उपाय नहीं होने की वजह से कसनिया मोड़ में अक्सर वाहनों की भिड़ंत होती रहती है। संकरी सड़क होने से वाहन चालक अपना नियंत्रण खो देते है और दुर्घटना होती है। ज्यादातर दुर्घटनाओं में वाहनों की रफ्तार होती है, क्योंकि मोघ्ड़ होने के कारण वाहन नहीं मुड़ पाता और सामने से आ रहे वाहन टकरा जाता है।

Spread the word