November 23, 2024

पानी टंकी का मलबा गिरा, बाल- बाल बचा परिवार

कोरबा 12 सितंबर। साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की दीपका कालोनी में आवासों के उपर लगी पुरानी पानी टंकी का मलबा एक घर में गिर गया। घटना के वक्त मकान आवास में निवासरत परिवार बाहर आंगन में था, पर किसी को चोट नहीं आई।

एसईसीएल गेवरा के सिविल विभाग की लापरवाही से हुई घटना को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। दीपका कालोनी के आवास क्रमांक एमडी 743 में नीलांचल बिहारी स्वजन समेत निवासरत हैं। वर्तमान में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आवासों के उपर लगे पुरानी टंकी को गिरा कर नई टंकी बनाई जा रही है। ठेका पद्धति से यह कार्य कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के कर्मियों ने मकान के उपर लगी पुरानी पानी टंकी को आधा तोड़ कर छोड़ दिया था। शनिवार को नीलांचल के स्वजन घर के आंगन में कुछ कार्य कर रहा था, तभी अचानक उपर से आधी तोड़ी गई पानी टंकी का मलबा कुछ दूरी पर नीचे आ गिरा। घटना में नीलांचल के किसी भी स्वजन को चोट नहीं लगी, पर एकाएक हुई घटना से भय व्याप्त हो गया। आवाज सुन कर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। घटना की सूचना एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारियों को दी। उपस्थित लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से यह घटना हुई है। पानी टंकी पूरी टूटी अथवा नहीं। इसका निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिए, पर ऐसा नहीं किया जा रहा है। केवल खानापूर्ति की जा रही है, इससे कालोनी में निवासरत कर्मी व उनका परिवार भय के बीच रह रहा है। उन्होने घटना के जिम्मेदार ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की।

Spread the word