December 23, 2024

ग्राम झोरा में सड़क बनाने की शुरुआत किये जाने की मांग

कोरबा 12 सितंबर। नगर पंचायत छुरीकला से पिकनिक स्पाट ग्राम झोरा तक जाने के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री सडक अत्यंत जर्जर होने से लोगों को आने जाने मे भारी परेशानी हो रही है । वहीं सडक को फिर से नई सिरे से बनाये जाने को लेकर ठेका दिया गया है परंतु सडक कार्य कछुआ चाल की तरह चलने से अब तक इसकी शुरुआत भी नहीं की गई है । विभाग रोड निर्माण के स्थान पर अपना बोड लागाकर अपना कत्तर्य पूरा कर दी गई है । सडक की दयनीय स्थिति को देखते हुए सडक बनाने की शुरुआत किये जाने की मांग उठने लगी है ।

ज्ञात हो की नगर के समीप पिकनिक स्थल के नाम से जिले मे फेमस ग्राम झोरा तक जाने के लिए बनाए गये प्रधानमंत्री सडक उखड कर बडे बडे गड्ढे बन गये है जिससे दोपहिया तो क्या पैदल चलना दूभर हो गया है । बारिश होने से सडक मे बने गड्ढों मे पानी भरने से रात मे आने जाने वाले लोगों को गड्ढा का अभासा नहीं होने से गिरते रहते है । झोरा घाट पिकनिक स्थल होने से प्रतिदिन पिकनिक मनाने वालों की लाइन लगी रहती थी परंतु सडक की दयनीय स्थिति के कारण पिकनिक मनाने वालों की आना जाना बंद हो गई है । बताया जाता है जर्जर हो चुके प्रधानमंत्री सडक को फिर से नई सिरे से बनाये जाने के लिए पिछले वर्ष 2020- 21 मे भारत सरकार गरीब विकास मंत्रालय के वित्तीय विभाग योजना के तहत छुरीकला से झोरा तक 5.87 किमी बनाने हेतु 1 करोड 83 लाख 19 हजार की राशि स्वीकृत कर निर्माण के लिए ठेका दिया गया है, जिसमें विभाग व ठेकेदार ने निर्माणधीन सड़क किनारे बोड लगाकर अपना कत्तर्य निर्वाह कर दी गई है तथा कार्य कछुआ चाल की तरह किये जाने से कार्य मे तेजी नहीं आ रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों को इस सडक आना जाना करने वाले लोगों के लिए सबक बनती जा रही,वहीं नगर पंचायत प्रशासन भी सड़क कार्य मे तेजी लाने को लेकर पंचायत स्तर पर कार्यवाही नहीं किये जाने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी बढ़ती जा रही है । लोगों की परेशानी को देखते हुए तथा ठेकेदार व विभाग की उदासीनता रवैया को नगर के कांग्रेस पार्षद हीरालाल यादव, रामशरण साहू और राकेशप्रताप सिंह तीनों ने सामूहिक रूप से भारत सरकार गरीब विकास मंत्रालय व राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत करायी गई है।

Spread the word