December 23, 2024

सड़क पर मवेशी आने से गिरे बाइक सवार, युवक की मौत

कोरबा 13 सितंबर। रिंग रोड से गुजरते समय सड़क पर अचानक मवेशी के आने से उसे बचाने के चक्कर में बाइक समेत दो युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बालको थाना अंतर्गत अजगरबहार निवासी 24 वर्षीय सुख सिंह शनिवार को अपने एक साथी के साथ रिश्तेदारी में शहर की ओर आया था। अन्य गांव में रहने वाले रिश्तेदारों से मिलकर वह रविवार को वापस अपने गांव के लिए रवाना हुआ। बाइक सुख सिंह चला रहा था। रिंग रोड पर रिस्दी के पास अचानक सड़क पर उसके सामने मवेशी आ गया। इस दौरान बाइक की रफ्तार अधिक थी। मवेशी को बचाते हुए बाइक बेकाबू हो गई। इससे दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची, जहां से दोनों घायल को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान सुख सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

Spread the word