December 23, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

कोरबा 13 सितंबर। गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन ग्राम पाली में कमला नेहरु महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया। इस दौरान फिट इंडिया की शपथ भी गांव के बच्चों को दिलाई गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वायके तिवारी के नेतृत्व में गोदग्राम पाली के मंदिर मोहल्ला में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों ने गांव के बच्चों को इकट्ठा कर फिट इंडिया को जन आंदोलन बनाने की जानकारी दी। स्वस्थ शरीर से समृद्ध समाज बनाने उन्हें प्रेरित करते हुए फिटनेस से संबंधित नारे व गीतों का वाचन करते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया। गांव के सामुदायिक भवन में पंच इंद्रपाल सिंह कंवर की उपस्थिति में फिट रहेगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया की शपथ दिलाई। इस दौरान फिटनेस के लिए खेलों का अभ्यास कराया गया। इस दौरान स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, पूजा गुप्ता, स्वाति राठौर, भगवती पटेल ने बच्चों को साथ लेकर सामुदायिक भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। गांव की मितानिन धनमति विश्वकर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीलाबाई यादव, सुनीता यादव, करन सारथी,सहायिका दुरपति सारथी, लुसुबाई, गोवर्धन यादव, रामकुमार यादव, अमृत लाल यादव ने स्वयं सेवकों को सहयोग दिया। शिविर में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्यक्ष, आकांक्षा यादव, नायिसा सारथी, रितु सारथी, पायल महंत, कल्पना कैवर्त, दीपिका सारथी, छवि राज गुप्ता उपस्थित थे।

Spread the word