December 23, 2024

कुरुद में पूर्व मंत्री पर हमला, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग

कोरबा 13 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी व कुरूद विधानसभा के विस्तारक राजेश यादव ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ऊपर कांग्रेसियों के हमले की निंदा की है।

प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी श्री यादव ने कहा कि विधायक अजय चंद्राकर कुरूद भारतीय जनता युवा मोर्चा व भाजपा के कार्यकर्ताओं के संयम अनुशासन व सहनशीलता का परिचय दिया वरना कुछ भी घटना घटित हो सकता था। क्योंकि जिस हिसाब से कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में घुसे थे अगर सटर गिरा दिया गया होता तब बाहर निकलने भागने के लिए कांग्रेसियों के लिए कोई रास्ता नहीं था? कुछ भी अप्रिय घटना हो सकता था? कांग्रेसियों की इस दुस्साहस कृत्य की निंदा करता हूँ। तत्कालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में व पवन साय जी भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन के मार्गदर्शन में मुझे 2 साल के लिए कुरूद विधानसभा का विस्तारक के रूप में भेजा गया था जहां 2 साल उस कार्यालय में रहा। अजय चंद्राकर के विकास कार्यों को बहुत नजदीक से देखा हूं। वहां उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा सहित विभिन्न शिक्षा का संस्थान इनका ही देन है। सड़क, बिजली, पानी की कोई समस्या नहीं है। कुरूद विधानसभा के कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिन्होंने भाजपा सरकार के योजनाओं का लाभ नहीं लिया होगा वास्तव में अजय चंद्राकर ऐसा व्यक्ति है जो सभी के हित के लिए काम करता है। एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा पाटन की तुलना की जाए दूसरे तरफ अजय चंद्राकर कुरूद विधायक का तो विकास के मामले में अजय चंद्राकर ही आगे रहेंगे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं घृणित मानसिकता है जो भाजपा कार्यालय में दिन दहाड़े घुसकर ओछी हरकत कर रहे थे। इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही मांग की गई है।

Spread the word