November 7, 2024

पर्यावरण संरक्षण के लिए रोपे गये बरगद और पीपल के पौधे

कोरबा 13 सितंबर। कोयला, ताप विद्युत सहित अन्य परियोजनाओं के कारण जिले में औद्योगिक प्रदूषण की समस्या भयावह हो रही है। इसके कई दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं। इससे निपटने के लिए ऐसे पौधों का रोपण बड़ी संख्या में करने की प्लानिंग की गई है।

जिनमें विकास के साथ कार्बनिक तत्वों को निष्प्रभावी करने की क्षमता होती है। मानिकपुर साइडिंग की तरफ हरिहर धरती की ओर से शुरुआती स्तर पर बरगद और पीपल के 101 पौधे लगाए गए। कोरबा स्टेशन मास्टर आनंद गुप्ताए आईसीटीसी की सोनल मिश्रा और टीम ने इस काम को कर्मचारियों के साथ विस्तार दिया। उन्होंने यहां पर बताया कि ये पौधे पर्यावरण के हिसाब से सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं। इनकी गुण धर्मिता कार्बन को डि.एक्टिव करने की होती है। कोरबा जिले में जिस तरह का काम हो रहा है और जो समस्याएं बनी हुई है। उसके सापेक्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकतम काम करना आवश्यक है। आम लोगों को भी ऐसे प्रयासों में सहभागी बनने को प्रेरित किया जा रहा है।

Spread the word