December 23, 2024

पसान रेंज में हाथियों का उत्पात जारी

कोरबा 14 सितंबर। जिले के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। 35 की संख्या में यहां डेरा डाले उत्पाती हाथियों ने सोमवार की रात एक बार फिर पसान सर्किल अंतर्गत ग्राम अमझर व पोड़ीकला में पहुंचकर फिर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की फसल रौंद दी। हाथियों का दल शाम होते ही यहां पहुंचा और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथियों ने किसानों के खेतों और बाड़ी में लगे मक्का, भुट्टा व धान के पौधों को तहस-नहस कर दिया। हाथियों के उत्पात मचाए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला रात में ही मौके पर पहुंचा और उत्पाती हाथियों को खदेड़ने की कार्यवाही की।

Spread the word