December 23, 2024

कोयला लोड मालवाहक में लगी आग

कोरबा 14 सितंबर। एसईसीएल की कुसमुंडा माइंस से कोयला लेकर निकले एक मालवाहक में अचानक आग लग गई। उपरी हिस्से में आग लगने के साथ अजीब स्थिति निर्मित हो गई। चालक को जानकारी मिलने पर उसने सूझबूझ से काम लिया। सूचना दिए जाने पर रेस्क्यूटीम और अग्रिशमन की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने जरूरी प्रयास करने के साथ हाईवा में लगी आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

माना जा रहा है कि पहले से ही लोड किये गए कोयला में आग लगी रही होगी, जो हवा के संपर्क में आने के साथ बढ़ गई। इससे पहले कुसमुंडा के स्टॉक में आग लगे होने का सिलसिला काफी लंबा हो चुका है। इस घटनाक्रम से कंपनी को लंबी चपत लग चुकी है। यह बात अलग है कि एसईसीएल कोयला स्टॉक को आग से मुक्त करने की कोशिश नहीं कर सका है।

Spread the word