December 23, 2024

गौठान के काम अधूरे होने की शिकायत पर चार सदस्यीय जांच समिति गठित

ढोलपुर पंचायत के सचिव जनपद पाली अटैच, जिला पंचायत सीईओ की कार्रवाई

कोरबा 17 सितंबर 2021. जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार ने पाली जनपद पंचायत के ढोलपुर ग्राम पंचायत में गौठान स्थापना के लिए लंबे समय से काम अधूरे रहने की शिकायत की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति बना दी है। इसके साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत ढोलपुर के सचिव श्री गिरीश चंद्र कश्यप को हटाकर जनपद पंचायत कार्यालय पाली में संलग्न कर दिया गया है। गौठान समिति के सदस्यों, ग्राम पंचायत के पंचो और स्वसहायता समूहों की महिला सदस्यों ने इस संबंध में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के विरूद्ध लिखित शिकायत की है। शिकायत में उल्लेख है कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा गांव में गौठान निर्माण, शौचालय निर्माण और दूसरे निर्माण कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। इन कामों में देरी से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार ने चार सदस्यीय जांच समिति बना दी है। इस जांच समिति में उप संचालक पंचायत सुश्री जुली तिर्की, पाली जनपद पंचायत के सीईओ श्री वी. के. राठौर, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री संदीप डिक्सेना और उप अभियंता श्रीमती कीर्ति राठौर को शामिल किया गया है। समिति को शिकायत की पूरी जांच कर दस दिन के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Spread the word