December 23, 2024

लापता युवती का पुलिस नहीं लगा रही सुराग, परिजनों व समाज में बढ़ी नाराजगी

कोरबा 19 सितम्बर। डेढ़ माह पूर्व लापता युवती का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है जिससे युवती के परिजनों व समाज की चिंता बढ़ गई है। चिंतित भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के लोगों ने 18 सितंबर को विद्या विनोद महंत एवं मुरली महंत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी की अनुपस्थिति में एडिसनल एसपी अभिषेक वर्मा को ज्ञापन सौंपकर लापता युवती को अविलंब ढूंढ कर परिजनों के हवाले करने की मांग की।

भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि रामसागर पारा दर्री रोड कोरबा में रहने वाले अरूणदास महंत की 20 वर्षीय पुत्री सीमा 30 जुलाई से अचानक लापता हो गई है। परिजनों द्वारा युवती के लापता होने तथा अपहरण की जानकारी देते हुए इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी है। इस संबंध में संदिग्ध का उल्लेख भी किया गया है और मोबाईल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। लेकिन पुलिस न तो लापता युवती का सुराग लगा पा रही है और ना ही मोबाईल नंबर ट्रेस कर कोई कार्रवाई कर रही है। लापता होने के डेढ़ माह बाद तक युवती का सुराग नहीं लगाए जाने से समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जो कभी भी जन आंदोलन का रूप ले सकता है। अतः मांग है कि लापता युवती को अविलंब खोजकर मां-बाप के हवाले करे या वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर अवगत कराये। युवती के लापता या अपहरण में संलग्र व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि समाज में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। अंत में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष गणेश दास महंत, दर्शन मानिकपुरी, प्रताप दास, केशर महंतए राधे महंत, दिलहरण, संतोष सहित अन्य उपस्थित रहे।

Spread the word