December 23, 2024

हाथियों को देखने ग्रामीण पहुंच रहे जंगल, वन अमला जुटा निगरानी में

कोरबा 19 सितम्बर। जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में 35 हाथियों का दल दो गुटों में विभक्त होकर विचरण कर रहा है। इसमें से एक दल में शावक समेत 6 हाथी हैं जबकि दूसरी में हाथियों की संख्या 29 के लगभग बताई जा रही है। 6 हाथियों का दल अमझर गांव के पास बुंदेलीपारा जंगल के कक्ष क्रमांक 605 में मौजूद हैं जबकि 29 हाथी पसान बीट के ही लैंगी में घूम रहे हैं।

हाथियों को देखने के लिए ग्रामीण आधी रात को अपने घरों से निकलकर जंगल पहुंच जा रहे हैं। जिससे खतरा बढ़ गया है। हालांकि वन विभाग द्वारा गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों से हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल से दूरी बनाए रखने की समझाईश दी जा रही है लेकिन लोग इसका परवाह किये बगैर हाथियेां के आने की जानकारी मिलते ही रात में उसे देखने के लिए उमड़ रहे हैं। बीती रात भी पसान के लोगों को जब यह जानकारी मिली कि 29 हाथियों का दल निकट के लैंगी जंगल में आ गया है तो बड़ी संख्या में पसान गांव के महिला व पुरुष अपने.अपने वाहनों में सवार होकर हाथियों को देखने जंगल पहुंच गए। इस दौरान वहां मौजूद वन अमले ने बार-बार उन्हें जंगल ना जाने की समझाईश देते रहे। लेकिन अमले की एक भी नहीं सुने और ग्रामीण जंगल पहुंच गए। यह अच्छा रहा कि हाथियों से किसी ग्रामीण का सामना नहीं हुआ वरना हाथी हमला भी कर सकते थे और जान को खतरा भी हो सकता था। क्षेत्र में मौजूद हाथियों ने लैंगी व बुंदेलीपारा में किसानों मक्का, भुट्टा, मंूगफली, अरहर व धान की फसल को रौंद दिया। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में आए 10 हाथीबीती रात आगे बढ़कर लबेद पहुंच गए और आधा दर्जन किसानों की फसल रौंद दी है। हाथियों के लबेद पहुंचने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है तथा हाथियों की निगरानी में जुट गया है।

Spread the word