December 23, 2024

लापता युवक का बाड़ी के कुंआ में मिला शव

कोरबा 20 सितंबर। बांधाखार के पानी टंकी मोहल्ला में 3 दिन से लापता किशोर का शव रविवार सुबह उसके ही घर की बाड़ी स्थित कुआं में मिला। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

पाली थाना क्षेत्र बांधाखार पानी टंकी मोहल्ला निवासी आनंद राम निर्मलकर का 16 वर्षीय पुत्र राजकुमार निशक्त था, जो शुक्रवार से दिखाई नहीं दे रहा था। परिजन ने घर समेत आसपास क्षेत्र में देखा, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसे लापता मान खोजबीन की जा रही थी। इस बीच रविवार सुबह बाड़ी के कुआं में पानी निकालने जब परिजन पहुंचे, तो वहां उसका शव नजर आया। परिजन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Spread the word