कोरबा के प्रख्यात फोटोग्राफर संदीप शर्मा को गोवा में किया गया सम्मानित
कोरबा। इंदौर फोटोग्राफी ग्रुप द्वारा गोवा में फोटोग्राफी वर्कशॉप आयोजित किया गया था। जिसमें पूरे देश से लगभग 60 फोटोग्राफर आए थे। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से संदीप शर्मा एवं अमन जायसवाल ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। 3 दिन के फोटोग्राफी वर्कशॉप में पहले दिन मोहित जयपुरी ने फोटोशॉप मैं फोटो को एडिट करके कैसे सुंदर बनाया जाए, इसके बारे में बारीकी से बताया। दूसरे दिन राजा अवस्थी ने बताया की किसी भी कार्यक्रम के बेहतर तरीके से कैसे वीडियो को सिनेमैटिक सूट करना है उसकी बारीकियों को सिनेमैटिक सूट करके सिखाया । तीसरे दिन देश के प्रमुख फोटोग्राफी प्रशिक्षक दीपक वाघेला ने कपल मॉडल के फोटोग्राफी करके शादी में और प्री वेडिंग शूट में फोटोग्राफी करने का एंगल बताया। फोटोग्राफी के दौरान बेहतर तरीके से लाइट लगाने के तरीके समझाएं। लाइट को फोटोग्राफी में कैसे इस्तेमाल करके फोटो को कैसे बेहतरीन बनाना है। इसके बारे में विस्तारपूर्वक समझाया एवं फोटोग्राफी के हर प्रकार के गुर सिखाए।
गोवा के थ्री स्टार होटल में आयोजित फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीनों दिन वर्कशॉप के बाद पूरे देश से पधारे 60 फोटोग्राफरों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया । जिसमें बेहतरीन फोटोग्राफी का कला प्रदर्शन करने पर संदीप शर्मा को राजा अवस्थी एवं मोहित जयपुरी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस वर्कशॉप में धर्मेंद्र शर्मा, अजय यादव, प्रवीण चावड़ा, हरीश विरानी, नम्रता मोराने, आकाश कुशवाहा, मयूर चावड़ा, चंचलेश ठाकुर, जोगिंदर सिंह, रमेश बजाज, रितेश शर्मा, पुखराज सेन उपस्थित थे।