December 23, 2024

अमझर में तोड़े चार मकान, हाथियों का दल पहुंचा खड़गवां

कोरबा 21 सितंबर। जिले के पसान रेंज में उत्पात मचा कर ग्रामीणों एवं वन विभाग के नाकों में दम कर देने वाला जंगली हाथियों का उत्पाती दल बीती रात आगे बढ़कर पसान रेंज की सीमा को पार कर कोरिया जिले के खडग़वां वन परिक्षेत्र का जंगल पहुंच गया। हाथियों ने यहां पहुंचने से पहले रेंज के अमझर गांव में 4 गरीबों के मकान तोड़ दिए। इतना ही नहीं 9 से अधिक किसानों की फसल भी रौंद दी। हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने व मकान तोडऩे से संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

आज सुबह वन विभाग का अमला अमझर गांव पहुंचा और रात में हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का सर्वे करने के साथ रिपोर्ट तैयार की। हाथियों के कोरिया जिला का रूख करने से पसान क्षेत्र के ग्रामीणों एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है। लेकिन यह राहत कब तक कायम रहेगी यह कहा नहीं जा सकता। रेंजर धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि हालांकि क्षेत्र में सक्रिय 35 हाथियों का दल पसान रेंज की सीमा को पार कर कोरिया जिले में प्रवेश कर गया है लेकिन बावजूद इसके वन अमला अभी भी सतर्क है। वन विभाग के बीट गार्ड एवं मैदानी अमले को कहा गया है कि वे हाथियों की लगातार निगरानी रखे तथा पुनः पहुंचने की स्थिति में किसी प्रकार का नुकसान ना होने पाए, इसका ख्याल रखें। वन अमले की कोशिश हो कि हाथी रिहायशी क्षेत्रों में ना घुसने पाए तथा जंगल ही जंगल विचरण करता रहे। आज सुबह हाथियों के दल को खडग़वां के जंगल में देखा गया। इसकी सूचना संबंधित परिक्षेत्र के अधिकारियों को दे दी गई है।

Spread the word