November 23, 2024

ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना का शुभारंभ

कोरबा 24 सितंबर। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा (कोरबा) के बीएससी चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना, ग्रामीण कृषि अनुभव कार्य, का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्रों ने तानाखार गांव का चयन किया जिस के उद्घाटन समारोह में कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता जी.पी. भास्कर एवं अभय बिसेन, के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर तवर, सरपंच राकेश कुमार कंवर, उपसरपंच शिवशंकर उइके एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं ग्राम के समस्त किसान उपस्थित थे। ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव छात्रों के मुख्य रूप से ग्रामीण परिस्थितियों किसानों द्वारा अपनाई गई कृषि प्रौद्योगिकी की स्थिति किसानों की समस्या को प्राथमिकता देने और ग्रामीण क्षेत्र में समग्र विकास के लिए कृषि परिवारों के साथ काम करने के कौशल और दृष्टिकोण को विकसित करने में मदद करता है। कार्यक्रम भास्कर ने बताया कि छात्रों को ग्राम चयनित कर सामाजिक आर्थिक राजनीतिक और सांस्कृतिक ढांचे का अध्ययन करने के लिए एक मान उद्देश्य एवं किसानों के साथ गांव में मिलकर काम करने का अवसर दिया जाता है उन्होंने यह भी बताया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी कोविड-19 दिशा निर्देश के अनुसार ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के तहत छड्डाीसगढ़ के विभिन्न कृषि कॉलेजों में यह कार्यक्रम चलाया जाता है। बिसेन द्वारा प्रत्येक बच्चों को किसानों से परिचय कराया गया, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डी. के. तवर द्वारा किसानों को कृषि कार्य संबंधी जानकारी दी तथा किसानों को उनके कृषि संबंधी होने वाली कीटो और बीमारियों की समस्याओं का निराकरण किया गया।

Spread the word