December 23, 2024

संयुक्त मोर्चा की मोटर साइकिल रैली 27 को

कोरबा 24 सितंबर। श्रम कानून के विरोध सहित कई मुद्दों को लेकर चार श्रमिक संगठन के सदस्य 27 सितंबर को मोटर साइकिल रैली निकालते हुए मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल को ज्ञापन सौंपेगे। आजाद चौक से यह बाईक निकाली जाएगी। कल एटक कार्यालय में एसकेएमएस, सीटू, इंटक और एचएमएस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि केन्द्र सरकार के नीतियों से कोयला कामगार परेशान है। लगातार खदानों का निजीकरण भी किया जा रहा है। इन खदानों में मजदूरों को कम वेतन में काम करने पड़ेंगे। इसी तरह और भी कई मुद्दों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।

Spread the word