December 23, 2024

कोरबा 24 सितंबर। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में सक्रिय 10 हाथियों का दल श्यांग से आगे बढ़कर लबेद सर्किल पहुंच गया है। हाथियों के इस दल को आज सुबह सर्किल अंतर्गत एलोंग जंगल में विश्राम करते हुए देखा गया।

हाथियों ने यहां पहुंचने से पूर्व रास्ते में कई किसानों की फसल रौंद दी। हाथियों के एलोंग पहुंचने व फसल हानि की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हाथियों की निगरानी करने के साथ ही नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। प्रारंभिक तौर पर हाथियेां के ताज उत्पात में ग्रामीणों को हजारों रुपए के क्षति का अनुमान लगाया गया है। क्षति की वास्तविक स्थिति सर्वे के पश्चात् स्पष्ट हो सकेगी।

Spread the word