क्षेत्र के निगरानी व गुण्डा बदमाशों को थाना तलब कर लिया गया परेड
कोरबा 26 सितंबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल निर्देशन पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में गुंडा बदमाशों को लगातार थाना तलब कर उनका तस्दीक़ किया जाएगा एवम जिनका आपराधिक प्रवित्ति में सुधार न हो उसे जिला बदर करने कार्यवाही की जावेगी और जो समाज के मुख्य धारा में रहकर आपराधिक प्रवित्ति से दूर हुए हैं उनको माफ़ी सूची में लाया जाएगा। इसी निर्देश के पालन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर गुण्डा बदमाश निगरानी बदमाशों व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार सतत् निगाह रखने के दिये निर्देशों के परिपालन में 25 सितंबर 2021 को निरीक्षक लीलाधर राठौर, थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा थाना कुसमुण्डा क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् गुण्डा बदमाश व निगरानी बदमाशों को थाना तलब कर अपराधिक कृत्यों की पुनरावृत्ति न करने व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न रहने के साथ ही अमजानों से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार तथा शिकायत प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की सख्त हिदायत दिया गया। कुसमुण्डा पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगतार अपराधिक कृत्यों संलिप्त रहकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ उन्हें गुण्डा बदमाश व निगरानी सूची में लाने की विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।
नाम गुण्डा बदमाश-विरेन्द्र सिंह वासुदेव पिता देवी सिंह निवासी गेवरा बस्ती कुसमुण्डा जिला कोरबा,सरफू उर्फ सरजराज खांन पिता शहीदं खांन, निवासी कुचेना कुसमुंण्डा जिला कोरबा, विजय कुमार अग्रवाल पिता वामन अग्रवाल, निवासी गेवरा बस्ती कुसमुण्डा जिला कोरबा, अरूण कुमार उर्फ दारा अग्रवाल पिता दीनानाथ निवासी गेवराबस्ती कुसमुंण्डा, कादिर खान पिता श्री नूर मोहम्मद निवासी बरमपुर सर्वमंगलानगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा, जीवन दास पिता चैन दास, निवासी एम-219 आदर्श नगर कुसमुण्डा जिला कोरबा, रामलाल उर्फ गंगा पिता जगन्नाथ सारथी, निवासी गेवराबस्ती कुसमुण्डा जिला कोरबा, लालबाबू यादव पिता ब्रम्हदेव, निवासी इमलीछापर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा।
नाम निगरानी बदमाश-संतोष कुमार पिता गेन्दराम सतनामी, निवासी कुचेना थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा, साहेब लाल राठौर पिता मंगलू राम राठौर, निवासी प्रेमनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा, मो. इकबाल पिता कासम खान, निवासी गेवरावस्ती थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा, भरत पटेल पिता शिवप्रसाद पटेल, निवासी प्रेमनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा।