April 2, 2025

पाइप लाइन विस्तार के खोदे गए गड्ढे बने परेशानी का सबब


कोरबा। नगर पंचायत छुरीकला के वार्ड क्रमांक 9 में पाइप लाइन विस्तार के लिए खोदे गये गड्ढे के मिट्टी व पत्थर बिखरने से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है। रात में अंधेरा होने से समस्या और बढ़ गई है। वहीं ठेकेदार और वार्ड पार्षद की उदासीनता से वार्ड के लोगों के लिए समस्या खड़ी हो रही है। वार्ड में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। जिस गली में पाइप लाइन विस्तार किया जा रहा है, वहां पेयजल के लिए पहले से पाइप विस्तार का कार्य किया जा चुका है, जिसके माध्यम से घरों तक पानी आपूर्ति हो रही है। खोदाई के दौरान पूर्व उपाध्यक्ष के घर के पास लगाया गया पुराना पाइप क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कई घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। उसके मरम्मत करने को लेकर पूर्व उपाध्यक्ष द्वारा ठेकेदार व पंचायत को सूचना दिये जाने के बाद क्षतिग्रस्त पाइप को सुधार किया गया। लोगों ने बताया कि वार्ड में लाखों रुपये का पाइप लाइन विस्तार कार्य चल रहा है, परंतु पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी व वार्ड पार्षद का कार्य का अवलोकन नहीं किया जाना समझ से परे है।

Spread the word