November 7, 2024

करैत सर्प ने बच्चे की जिंदगी छीनी

कोरबा 29 सितंबर। सर्प के जहर का असर बहुत जल्द होने के कारण 8 वर्ष के बच्चे को नहीं बचाया जा सका। मध्य रात्रि को उसे सर्प ने निशाने पर लिया था। जिला अस्पताल लाये जाने पर पीड़ित को मृत घोषित कर दिया गया। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करने के साथ परिजनों को सौंप दिया गया।

जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर मड़वारानी में गत रात्रि 1.30 बजे के आसपास यह घटना हुई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विभागीय कालोनी में ट्रैकमेन.-4 के पुत्र तन्मय भारद्वाज को घर के कमरे में करैत ने सोते समय कान में काट दिया। चीख से परिजनों की नींद टूट गई। आनन-फानन में मौके का हाल देखा गया तो करैत सर्प बाहर की तरफ निकल रहा था। इससे परिजनों को समझते देर नहीं लगी कि माजरा क्या है। उन्होंने उपलब्ध दवा के जरिए बच्चे की पीड़ा शांत करने का प्रयास किया। कुछ देर में वाहन की व्यवस्था कर कोरबा के जिला चिकित्सालय के लिए रवाना हुए। मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण कोरबा पहुंचने में अधिक समय लग गया। इस दौरान करैत के जहर का असर बच्चे के शरीर में काफी हद तक होने के कारण वह दंश का प्रतिरोध नहीं कर सका और सांसें उखड़ गई। अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सक ने परीक्षण के साथ उसके मृत होने की पुष्टि की। अस्पताल के प्रतिवेदन पर चौकी पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया।

Spread the word