December 23, 2024

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों से नहीं मिल रहे प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया

नईदिल्ली 30 सितम्बर। बुधवार को दिल्ली आए एक दर्जन कांग्रेस विधायकों से प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया की मुलाकात नहीं होगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के एक दर्जन विधायक दिल्ली दौरे पर हैं। कुछ और विधायक दिल्ली जा सकते हैं। दिल्ली दौरे पर गए कांग्रेस विधायकों ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ दौरे के लिए राहुल गांधी को आमंत्रित करेंगे।

वहीं प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि वे लखनऊ दौरे पर हैं और प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसलिए फिलहाल कांग्रेस विधायकों से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है।

Spread the word