November 22, 2024

सभी वार्डों- पंचायतों में बनेंगे राजीव युवा मितान क्लब: CM भूपेश बघेल ने की घोषणा

रायपुर 30 सितम्बर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के हर वार्डों और पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब बनाया जाएगा। यही नहीं , इसके लिए हर तीन माह में 25 हजार रुपए की रकम भी उन्हें दिए जाएंगे। यानि पूरे साल में एक लाख रुपए। सीएम ने कहा कि इस पैसे से युवा मितान क्लब अपने इलाकों में रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे।

सीएम बघेल ने मीडिया को बताया कि राज्य में 13 हजार से अधिक राजीव युवा मितान क्लबों का गठन किया जाना है। इसमें 15 से 40 वर्ष तक के युवाओं को शामिल किया जाएगा। वहीँ क्लब में 33 फीसदी महिलाएं भी शामिल होंगी। उनहोनेड बताया कि गोठानों में जो काम कर रहे, उन्हें भी इस क्लब से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा सीएम भूपेश ने कहा कि युवाओं को इससे रचनात्मक कार्य करने के लिए बढ़ियां अवसर होगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी मितान क्लब के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। ये युवाओं के लिए एक बढ़िया अवसर साबित होगा।

Spread the word