December 23, 2024

बहुजन समाज पार्टी की बैठक सम्पन्न

कोरबा 1 अक्टूबर। बहुजन समाज पार्टी कोरबा प्रमुख पदाधिकारियों की अति आवश्यक बैठक जिला कार्यालय मे सम्पन्न हुआ जिसमे आगामी 9 अक्टूबर को बामसेफ बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी के साथ-साथ प्रदेश मे बहुजन समाज की ताकत का ऐहसास दिलाने का संकल्प लिया गया।

बैठक का मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता आर.सी. बांझिल थे एवं संचालन जिला अध्यक्ष फूलचंद सोनवानी ने किया। साथ साथ इस बैठक मे धनंजय चंद्रा, रमेश जाटवर, महेंद्र निराला, त्रिवेणी भास्कर, देवाश्री पंकज,भगवती कमेंडीज, प्रदीप भास्कर, सरिता डहरिया, अनामिका कुर्रे, चंद्रकांत लहरे, अमृता मिलन, सत्यजीत कुर्रे ,अजय निराला, राकेश डिस्पाट, महेंद्र कौशिक, मूलचंद आजाद ने अपने विचार और सुझाव रखें तथा कार्यक्रम को तन मन धन से भब्य बनाने का संकल्प लिये। बैठक मे विषेश रुप से बसपा के केंद्रीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह खुसरो मार्गदर्शन हेतु उपस्थित थे।

Spread the word