December 23, 2024

ड्रग्स पार्टी: शाहरुख खान का बेटा आर्यन सहित 8 गिरफ्तार

मुम्बई 3 अक्टूबर: क्रूज पार्टी के केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. आर्यन खान समेत सभी 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी की. एनसीबी को क्रूज पर ड्रग पार्टी होने का पता चला था, जिसमें बाद अधिकारी भेष बदलकर सादे कपड़ों में पार्टी में शामिल हुए और उसका भंडाफोड़ किया. इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे.

मुंबई से गोवा जाने वाले इस क्रूज का आयोजन FTV India नाम की कंपनी ने करवाया था. FTV India ने Namas’cray नाम की कंपनी से सर्विस ली थी. यह एक इवेंट आर्गेनाईज करने वाली कंपनी है. Namas’cray कंपनी के को-फाउंडर और एडिशनल डायरेक्टर अर्जुन जैन हैं. उन्होंने 8 मार्च 2021 को यह पद संभाला था. अर्जुन के बाद 15 मार्च 2021 को समीर सहगल और गोपालजी आनंद को एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया था. अब इन तीनों को एनसीबी ने अपने शिकंजे में लिया है. इन सभी ने मेहमानों की लिस्ट बनाए, लोगों को टिकट बेचे, सेलेब्स को आमंत्रित किया और इवेंट का आयोजन करने में FTV India की मदद की.

Spread the word