भवानीपुर विधानसभा सीट से TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने जीत लिया उपचुनाव
कोलकाता 3 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधान सभा सीट से TMC प्रमुख ममता बनर्जी उपचुनाव जीत गई हैं। CM ममता ने BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों से हरा दिया है। TMC कार्यकर्ता CM ममता की जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं।
उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर के मतदाताओं को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने 57 प्रतिशत मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि भवानीपुर में हमेशा से कम मतदान होता रहा है. यहां 48 प्रतिशत मतदाता गैर बंगाली है।वहीं नंदीग्राम का जिक्र करते हुए वहां कई कारणों से जीत हासिल नहीं कर पाईं, वहां पार्टी के खिलाफ साजिश की गई थी।भवानीपुर में मिली जीत से उनका उत्साह बढ़ा है।
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उपचुनावों की मतगणना के दौरान या उसके बाद जीत का जश्न न मनाया जाए और न ही कोई जुलूस निकाले। कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने ममता सरकार को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है। साथ ही आयोग ने इस पर भी नजर रखने को कहा है कि चुनाव के बाद हिंसा न हो।