November 7, 2024

कोरबा 5 अक्टूबर। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों के उपर उत्तरप्रदेश के लखीमपुर.खिरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा के वाहन से रौंदे जाने के दौरान 4 किसानों की घटना स्थल पर हुई मौत तथा आधा दर्जन घायलों की घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को घटना स्थल पर जाने से रोकने एवं उनके साथ कांग्रेस नेताओं से बर्बरता किये जाने के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कोरबा जिला शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, पार्षद संतोष राठौर, आशीष गुप्ता, पार्षद अमरजीत सिंह, बच्चू मकवाना, पूर्व पार्षद महेंद्र सिंह चौहान, समेत भारी संख्या में कांग्रेस के पुरुष एवं महिला कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। कांग्रेस कार्यकर्ता इस अवसर पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करने तथा केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपने विरोध स्वरूप गुस्से का इजहार कर रहे थे।

कांग्रेस नेताओं की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना ज्ञापन भी दिया। एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी कोरबा योगेश साहू, दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह, कोरबा टीआई सनत सोनवानी, बालको टीआई राकेश मिश्रा, सीएसईबी चौकी प्रभारी आशीष सिंह, रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा, मानिकपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी, रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोसाबाड़ी चौक में बेरिकेटिंग कर तैनात रहा। कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।

Spread the word