छत्तीसगढ़ सरकार पर 5 लाख मीट्रिक टन चावल घोटाले का आरोप, जांच की मांग
रायपुर 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठी भाजपा लगातार सरकार पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर हमलावर है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर चावल घोटाले का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने 5 लाख मीट्रिक टन चावल घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि PM नरेंद्र मोदी ने प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देने की घोषणा की थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिवाली तक के लिए घोषणा की थी। प्रदेश में 385 टन अतिरिक्त चावल आया है, लेकिन यहां की सरकार उपभोक्ताओं को ये चांवल नहीं दे रही है। BJP के कार्यकर्ता 7 और 8 अक्टूबर को राशन दुकानों में प्रदर्शन करेंगे। 11 और 12 को अक्टूबर को SDM कार्यालय का घेराव करेंगे।