December 24, 2024

उधारी मांगने पर युवक ने व्यापारी का सिर फोड़ा

कोरबा 7 अक्टूबर। पाली के पटेल पारा में कल देर शाम किराना व्यवसायी द्वारा उधारी मांगे जाने पर एक युवक ने ईंट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। घायल व्यवसायी को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया।

जानकारी के अनुसार पटेल पारा पाली निवासी वेदप्रकाश पटेल उम्र 24 पिता कैलाश पटेल किराना दुकान का संचालन करता है। उसने चार वर्ष पूर्व पटेल पारा निवासी गठरिया जायसवाल को ढाई सौ रूपए का उधारी में सामान दिया था। जिसके लिए वह लंबे समय से तगादा करते चला आ रहा था। कल शाम 7.30 के लगभग गठरिया जायसवाल का लड़का मोहितराम जायसवाल वेदप्रकाश पटेल के किराना दुकान पहुंचा तो उसे आवश्यक सामान देने से मना करते हुए किराना व्यवसायी ने पुराने उधारी रकम की मांग शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर हुए विवाद में मोहित जायसवाल ने ईंट उठाकर किराना व्यवसायी के सिर पर मार कर उसे लहू लुहान कर दिया। पाली पुलिस ने किराना व्यवसायी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 253/21 धारा 294, 506, 323 भादवी के तहत आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word