December 24, 2024

कोरबा 7 अक्टूबर। कुलर का प्लक लगाते वक्त अचानक आये करंट से चिपक कर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के कोटा निवासी युवक नीलकमल रजक उम्र 30 पिता अर्जुनलाल रजक कोसाबाड़ी कबीर आश्रम के पास निवासरत था। कल ही वह अपने गृह ग्राम से कोरबा कोसाबाड़ी आया था। यहां गत रात्रि 9 बजे के लगभग अपने कमरे में कुलर का प्लक स्वीच बोर्ड लगा रहा था। अचानक बटन दबाते ही कुलर में करंट आ जाने से उसमें चिपक कर वह बेहोस हो गया। जिसे तत्काल जानकारी होने पर परिजन एक आटो वाहन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक के द्वारा उपचार शुरू करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिये जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर एक ओर जहां मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया वहीं दूसरी ओर घटना स्थल कोसाबाड़ी रामपुर चौकी क्षेत्र में होने के कारण आगे की जांच प्रक्रिया शुरू करने चौकी पुलिस को भी सूचना दे दी है।

Spread the word