December 23, 2024

राज्योत्सव 2021 के आयोजन के संबंध में बैठक 12 अक्टूबर को

कोरबा 08 अक्टूबर 2021. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कोरबा जिला मुख्यालय में एक नवंबर को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारी के संबंध में रूपरेखा तैयार करने 12 अक्टूबर को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की अध्यक्षता में यह बैठक समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के बाद आयोजित की जाएगी। बैठक में राज्योत्सव के एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन एवं विभिन्न विभागों में विशेष उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित करने के संबंध में रूपरेखा तैयार की जाएगी। एक नवंबर को राज्योत्सव के एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। विगत वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक दिवसीय शालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। एक नवंबर को जिला मुख्यालय के सभी शासकीय भवनों में रात्रि को रोशनी की जाएगी।

Spread the word