December 23, 2024

नहर में बह रहा बुजुर्ग को युवक ने बचाया

कोरबा 9 अक्टूबर। हसदेव बांगो परियोजना की नहरों में छोड़े गए पानी से खतरा बना हुआ है, फिर भी लोग इसके आसपास में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। 3884 क्यूसेक पानी को बांयी तट नहर में डिस्चार्ज किये जाने के कारण यहां खतरे बने हुए हैं। पिछली रात 11 बजे दुरपा रोड के एक व्यक्ति के यहां बहने पर उसे आनन-फानन में युवक ने बचा लिया। संबंधित को रात में एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

सुनालिया पुल के ऊपर खड़े कुछ युवकों की नजर नहर में बहते 42 वर्षीय सालिगराम पर पड़ी। वह चिल्लाता हुआ नहर में बहता जा रहा था तभी एक युवक गेरवाघाट निवासी हनीफ अंसारी ने साहस का परिचय देते हुए नहर में छलांग लगा दिया । किसी तरह बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाला। जिसने भी इस घटना को देखा सभी ने उक्त युवक की सराहना की। युवक हनीफ अंसारी ने बताया की वह नहर के ऊपर से जा रहा था तभी नहर में किसी के चिल्लाने की आवाज आयी। व्यक्ति को बहते देख उसने नहर में छलांग लगा दिया। और उसे बचाने में सफल हो गया। इस घटना को देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। सालिगराम काफी घबराया हुआ था। इस घटना में बचाने वाले युवक को भी मामूली चोंट आयी है। घटना की सूचना के बाद 112 कि मदद से जिला अस्पताल रवाना किया गया।

Spread the word