December 23, 2024

इंटरनेट का दुरुपयोग, कालेज की वेबसाइट हैक कर पोस्ट कर दी आपत्तिजनक सामग्री

कोरबा 10 अक्टूबर। इंटरनेट का दुरुपयोग कर शरारती तत्व आए दिन कुछ न कुछ अवांछित हरकतें करते रहते हैं। साइबर क्राइम से जुड़ कर ऐसा ही मामला सामने आया है। इस बार उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बनाई गई वेबासाइट की हैकिंग कर एक नया कारनामा किया गया है। अज्ञात शख्स ने शासकीय ईवीपीजी कालेज की वेबसाइट को हैक कर उसमें आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर दी। जानकारी मिलने से सकते में आए कालेज प्रबंधन ने तत्काल वेबसाइट लाक करायाए ताकि हैकर्स कोई और बड़ी छेड़खानी या दुरुपयोग न कर सके।

लाकडाउन में आनलाइन गतिविधियां बढ़ने के साथ साइबर क्राइम से संबंधित अनेक मामले सामने आते रहे। इसके साथ ही लोगों की अजागरुकता का लाभ उठाने अनेक स्थानों में हैकर्स के सक्रिय होने की भी जानकारियां आती रहीं। इसी क्रम में पहली बार जिले की सबसे बड़ी उच्च शिक्षण संस्था शासकीय ईवीपीजी कालेज की वेबसाइट पर हैकर्स का हमला हुआ है। महाविद्यालय की वेबसाइट जीईवीपीजीकेआरबी डाट एसी डाट इन को किसी ने हैक करके मुख्यपृष्ठ पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर दी थी। सुरक्षागत कारणों से वेबसाइट कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा। वेबसाइट हैक करने के साथ ही हैकर ने उसमें आपत्तिजनक पोस्ट भी कर दी। वेबसाइट हैक होने और उसमें अवांछित पोस्ट किए जाने की सूचना मिलते ही कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सुबह करीब नौ बजे इस बात की जानकारी कालेज प्रबंधन को मिली, जिसके बाद तत्काल वेबसाइट को लाक कराया गया, ताकि उसमें हैकर्स कोई और बाधा न पहुंचा सके या कालेज से संबंधित डाटा में किसी प्रकार की बड़ी या गंभीर छेड़खानी न की जा सके।

Spread the word