December 23, 2024

युवा दुर्गा उत्सव समिति 18 वर्ष षष्ठी पूजा: आज विराजेगी मां दुर्गा, होंगे विविध अनुष्ठान

कोरबा 10 अक्टूबर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर मां आदि शक्ति दुर्गा की स्थापना षष्ठी तिथि पर 11 अक्टूबर 2021 को दोपहर बाद पूजा अनुष्ठान के साथ की जाएगी। प्रतिदिन सुबह 8.00 से 10.00 बजे तक पुष्पांजलि, दोपहर 12.00 बजे व रात 8.00 बजे माता जी की आरती होगी साथ ही दोपहर 3.00 से 5.00 तक जसजीत व कीर्तन का आयोजन होगा समिति के अध्यक्ष ’रोहित असरानी’ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दुर्गोउत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। टैगोर उद्यान में सम्पन्न होगा सभी कार्यक्रम।

Spread the word