December 26, 2024

फॉगिंग मशीन से धुआं की जगह निकलने लगी आग

कोरबा 11 अक्टूबर। बालको क्षेत्र में रविवार शाम नगर निगम की फॉगिंग मशीन घूम रही थी, जिससे मच्छर रोधी रसायन का धुंआ के साथ ही आग की लपटें भी निकल रही थी। लोगों ने वाहन के चालक और कर्मचारियों से कहा कि ये क्या हो रहा है। कहीं कोई दुर्घटना हो सकती है। तब उन्होंने कहा कि मशीन में खराबी आ गई है। बाद में लोगों ने खुद वाहन के पास घूम रहे बच्चों को दूर हटाया और चालक से भी घरों से दूर रखने को कहा। इस तरह की लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस संबंध में अफसरों से बात करने का प्रयास किया गयाए लेकिन चर्चा नहीं हो पाई।

Spread the word