November 7, 2024

कवर्धा शहर का माहौल बिगाड़ने वाले सलमान और रिजवान समेत 11 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा 12 अक्टूबर। कवर्धा शहर में 3 अक्टूबर को दो गुटों के बीच हुए झंडे को लेकर विवाद अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है। इस बीच पुलिस एक्शन मूड में है और ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है। पुलिस ने अब तक कुल 104 आरोपी को गिरफ्तार किया है। शहर का माहौल बिगाड़ने वाले मुख्य आरोपी सलमान और रिजवान समेत 11 आरोपी और पकड़े गए हैं, जिन्हें सोमवार को पेशी के बाद सभी को जेल भेजा गया।

कवर्धा पुलिस के अनुसार 3 अक्टूबर को हुए विवाद मामले में 16 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस प्रकरण में कुछ आरोपी फरार हो गए थे। उनका पता लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस की टीम को अलग-अलग शहरों में भेजी गई थी। पुलिस और टेक्निकल टीम की मदद से मुख्य आरोपी सलमान और रिजवान समेत 11 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सैय्यद महफूज अली (28), मोहम्मद रिजवान खान (23), फैजल खान खान (19), नासिर खान (19), सैफ अली खान (20), सरफराज खान (19), साजिद अली (26), रियाज हिंगोरा (24), सलमान खान (22), अयाज खान (27) और शोहित खान (19) शामिल है। मामले में कार्रवाई जारी है।

मुख्य आरोपी सलमान खान की निशानदेही पर उसके पास से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कवर्धा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक – 801/2021 के तहत धारा 147, 148, 294 295. 323, 506 बी, भादवि, अपराध क्रमांक 802/21 के तहत धारा 294, 336, 147 भादवि, अपराध क्र. 804/21 के तहत धारा 147, 148, 353, 332, 153-ए, 427, 295 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट और लोक संपत्ति नुकसानी का निवारण अधिनियम की धारा 3 कायम किया है।

इससे पहले 3 अक्टूबर की घटना में शामिल आरोपी रमजान खान उर्फ सिटू (19), मो. इसराइल उर्फ पप्पू (30), मो. आदिल अंसारी (21), मो. शाहिद खान (21), मो. शहीद खान (40), मो. अफताब खान (19), मो. असलम (35), मो. इकबाल (27), सादिक कुरैशी (30), मोहम्मद खान (54), मोहम्मद इमरान (27), तौफिक मोहम्मद (27), रहमूद खान (28), ईसराइल (38), सैयद महबूब (23), रेहान उर्फ साहिन खान समेत 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

कवर्धा में हुए विवाद के बाद शहर में धारा 144 (कर्फ्यू) लागू है। दुर्गाष्टमी और दशहरे तक कर्फ्यू में फिलहाल कोई ढील नहीं दी जाएगी। दशहरे पर बंदिशें रहेगी। रावण का पुतला दहन होगा, लेकिन शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। अष्टमी और दशहरे पर शहर व आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में जुलूस, रैली व प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टोरेट में सोमवार को कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर यह स्पष्ट किया है। शहर में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। अष्टमी की रात देवी मंदिरों से खप्पर निकालने के लिए भी मंदिर समितियों को आवेदन करना होगा।

Spread the word