कोरबा जिले में पांच लाख 91 हजार से अधिक लोगों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन
दो लाख 38 हजार से अधिक लोगों को दूसरी खुराक भी
कोरबा 12 अक्टूबर। कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिले में सभी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण अभियान से अब तक जिले में पांच लाख 91 हजार 203 लोगों को कोरोना रोधी टीका का पहला डोज दिया जा चुका है। सबसे अधिक पहला डोज कोरबा तथा कटघोरा के शहरी इलाकों में एक लाख 83 हजार 876 लोगों को लगाया गया है। इसी प्रकार पाली विकासखण्ड में अभी तक 91 हजार 443 लोगों को, कटघोरा विकासखण्ड में 83 हजार 561 लोगों को, करतला विकासखण्ड में 81 हजार 556 लोगों को, पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में 77 हजार 762 लोगों को और कोरबा विकासखण्ड में 73 हजार 005 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है।
पहला डोजः 45$ वर्ष के दो लाख 82 हजार 365 लोगों ने लगवाया टीका- राज्य शासन से प्राप्त वैक्सीन के अनुसार जिले में लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 82 हजार 365 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के तीन लाख 08 हजार 838 लेागों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल पांच लाख 91 हजार 203 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ है। इन इलाकों में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 77 हजार 793 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामलें में पाली विकासखण्ड पहले स्थान पर है जहां अब तक 45 हजार 527 लोगों को पहले डोज से वैक्सीनेट किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड है जहां 44 हजार 623 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कटघोरा विकासखण्ड में 41 हजार 854 लोगों को, कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 36 हजार 050 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 36 हजार 518 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।
पहला डोजः 18-44 आयु वर्ग के तीन लाख 08 हजार 838 लोगों का टीकाकरण – कोरबा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के तीन लाख 08 हजार 838 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में एक लाख 06 हजार 083 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर करतला के ग्रामीण क्षेत्रों में 45 हजार 038 लोगों का, कटघोरा ग्रामीण है जहां पर 41 हजार 707 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 36 हजार 955 लोगों का, पाली में 45 हजार 916 लोगों का एवं विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में 33 हजार 139 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।
दूसरी डोजः 45$ वर्ग के एक लाख 51 हजार 989 लोगों का टीकाकरण – जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 51 हजार 989 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में 50 हजार 784, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 20 हजार 564, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में 25 हजार 988, करतला विकासखंड में 23 हजार 068 और पाली विकासखंड में 14 हजार 583 लोगों को एवं कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 17 हजार 002 लोगों को कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।
दूसरी डोजः 18$ वर्ग के 86 हजार 429 लोगो का टीकाकरण -जिले में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 86 हजार 429 लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। 18 वर्ष और अधिक उम्र वर्ग में कोरबा और कटघोरा के शहरी क्षेत्रों में 42 हजार 166 लोगों को, विकासखण्ड करतला में आठ हजार 117, कटघोरा ग्रामीण में 15 हजार 613, कोरबा ग्रामीण में सात हजार 318, पाली में सात हजार 314 एवं पोड़ी उपरोड़ा में पांच हजार 901 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।