December 23, 2024

चोरी के मोटर सायकल सहित 3 नग प्रोजेक्टर, 1 नग बाक्स जप्त

कोरबा 12 अक्टूबर। जिले में घट रही चोरी की घटनाओं और अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा सभी थानां चौकी प्रभारियों को शख़्त कार्यवाही के निर्दश दिए गए है।

इस कड़ी में उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक ने बताया कि सोमवार से मुखबीर सूचना मिला की कुछ लोग मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर तस्दीक़ करने के बाद आरोपी संजु, सूरज, परस, रामकुमार को सक्ती से पूछताछ करने पर बताया की अक्टूबर नवम्बर 2020 में शास.हाई स्कूल जर्वे से सभी मिलकर 03 नग प्रोजेक्टर, 01 नग बाक्स, चोरी कर आपस में सभी एक एक समान का आपसी बटवारा करने की बात कबूल कर ली। इसी तरह 04 माह पूर्व उरगा बस्ती से एक मोटर सायकल होंडा साइन क्रमांक सी जी 12 ए ए 2761 को चोरी कर ले जा रहे थे की रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी देखकर रेलवे क्रासिंग के पास छोड़कर भाग गये थे। वही 2020 के दिसम्बर माह में बरपाली शराब दुकान के पास खड़ा सीडी डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एफए- 8772 काला नीला रंग को चोरी को चोरी कर लिया।

इसी तरह 02 माह पूर्व ग्राम कथरीमाल के एक घर से मोटर सायकल बजाज डिस्कवर सीजी-12 एए-4672 को चोरी कर आरोपी अपने पास रखा था उपरोक्त सभी आरोपीगण मिलकर लगातार मोटर सायकल एवं स्कूल में चोरी करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 218/2021 धारा 457,380,34 भा द वी एवं 41,1,4,/379,34 भा द वी क़ायम कर उक्त सभी आरोपीयो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक उनि रहस लाल डहरिया, आ.हितेश राव, राजकुमार साहू, आनंद पुरेना,राहुल का सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word