December 23, 2024

हाजिरी काटे जाने पर सुरक्षागार्ड परिवार के साथ बैठा धरने पर

कोरबा 12 अक्टूबर। जिला कोरबा के बांकी मोंगरा मेन माइंस कोयला खदान 4 नंबर में सुरक्षागार्ड जयपाल बंजारे अपने पूरे परिवार के साथ आज सुबह 5 बजे बैठा धरने पर । सुरक्षागार्ड जयपाल बंजारे का कहना है कि आए दिन एसईसीएल के आघिकरियो द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। हाजिरी काटी जा रही है। किसी चोर को चोरी करते पकड़ने पर अधिकारियों द्वारा मामले को दबाने के दबाव बनाया जाता हैं।

सुरक्षागार्ड का कहना है कि चोरी के समान की जब्ती नही बनाना है। अगर हम ज़ब्ती बनाते हैं तो हमारा प्रबंधक देखने वाला नहीं है। सुरक्षागार्ड जयपाल बंजारे ने ये भी कहा कि अगर इसी तरह आए दिन मेरा हाजिरी कटता रहेगा तो मैं अपनी पत्नी व छोट-.छोटे बच्चों का पालन पोषण किस प्रकार करूंगा। जयपाल बंजारे के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी झिलमिलाती धूप में बैठे हैं। एसईसीएल के किसी भी अधिकारी ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली है । अब देखना होगा कि एसईसीएल प्रबंधन पीड़ित जयपाल की समस्या का समाधान करता है अथवा नहीं ।

Spread the word