December 23, 2024

छुरीकला में 4 लाख की चोरी के मामले में अपराध दर्ज

कोरबा 13 अक्टूबर। कटघोरा थाना अंतर्गत छुरीकला के बिंझवार पारा निवासी महादेव निर्मलकर के सूने मकान से नकदी और जेवर समेत करीब 4 लाख की चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।रिपोर्ट महादेव निर्मलकर की पत्नी तनूजा ने लिखवाई।

इसमें बताया कि रविवार-सोमवार रात 12.30 बजे मोहल्ले में रहने वाली उसकी बड़ी बेटी की तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर वह अपने घर के दरवाजे पर ताला लगाकर वहां चली गई थी। सोमवार सुबह 6 बजे जब घर लौटी तो ताला टूटा था। घर के अंदर पहुंचने पर सामान बिखरा था। अलमारी खोलकर उसमें रखे 90 हजार नकद समेत सोना-चांदी के जेवर की चोरी की गई थी। हालांकि पुलिस ने जेवर के संबंध में बिल पर्ची पेश नहीं होने से अभी उसका मूल्यांकन एफआईआर में नहीं किया है, लेकिन निर्मलकर परिवार के मुताबिक छोटी-बेटी की शादी के लिए करीब 3 लाख के जेवर घर में रखे थे। इस तरह करीब 4 लाख की चोरी हुई है। तनूजा निर्मलकर देर रात घर में ताला लगाकर बेटी के घर गई थी। इससे संदेह है कि चोर स्थानीय है। कबाड़ चोरों के हाथ होने की आशंका स्थानीय लोग जता रहे हैं।

Spread the word