December 23, 2024

बिजली घरों से उत्पादन के मामले में कोयला बाधा नहीं बनेगाः प्रहलाद जोशी

कोरबा 13 अक्टूबर। कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का आज जिले में प्रवास हुआ। वे एसईसीएल की अधिकतम कोयला उत्पादन करने वाली गेवरा, दीपका और कुसमुंडा खदानों को देखने के लिए सड़क मार्ग से पहुंचे। एसईसीएल के अधिकारियों ने गेवरा हाउस पर उनकी अगवानी की। इसके बाद मंत्री अपने कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से इस तरह का माहौल बन रहा था कि कोयला कंपनियों के द्वारा बिजली घरों को उनकी जरूरत के अनुरूप कोयला की आपूर्ति नहीं की जा रही है। खबरों में यह भी कहा जा रहा था कि छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक बिजली घरों के पर कुछ ही दिन का कोयला बचा हुआ है। जल्द ही आपूर्ति सामान्य नहीं की गई तो उत्पादन पर बेजा असर पड़ सकता है और इसके कारण बड़े हिस्से में अंधकार हो सकता है। इस तरह की खबरों पर सरकार का चौकना और चिंतित होना लाजिमी था। इसलिए आनन-फानन में कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का कोरबा जिले में दौरा हुआ जहां पर एसईसीएल के लिए सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली कोयला खदान मौजूद हैं। जोशी ने अपने दौरे के अंतर्गत गेवरा, दीपका और कुसमुंडा खदानों का जायजा लेने के साथ इस बारे में जानकारी लेना तय किया है। वर्तमान में हो रहे उत्पादन की जानकारी उनके द्वारा अधिकारियों से हासिल की जानी है। इसी के साथ समीक्षा की जाएगी कि जितनी मात्रा में उत्पादन हो रहा है, उसके हिसाब से बिजली घरों को उनकी मांग के सापेक्ष कितना कोयला दिया जा रहा है। कोयला मंत्री अपने दौरे के अंतर्गत खदानों के विस्तार की प्रगति और इस काम में आ रही अड़चनों को भी जानने के साथ समाधान खोजने का प्रयास करेंगे। इससे पहले केंद्र सरकार के कोल मंत्रालय के संयुक्त सचिव का दौरा इसी सिलसिले में हो चुका है।

गेवरा पहुंचने से पहले बिलासा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से हुई चर्चा में कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के द्वारा स्पष्ट किया गया कि बिजली घरों को उनकी जरूरत के हिसाब से वर्तमान में 1.9 मिलियन टन कोयला दिया जा रहा है। जबकि वर्तमान में मांग 1.1 मिलियन टन की है। 20 अक्टूबर से इस आपूर्ति को बढ़ाकर 2 मिलियन टन किया जाना है। प्राथमिकता के साथ आज से ही इसे घोषित कर दिया गया है। साफ किया गया कि बिजली घरों से उत्पादन के मामले में कोयला किसी भी तरह से बाधा नहीं बनेगा, यह राजनीति का मुद्दा भी नहीं है। जरूरत के अनुसार कोयला बिजली घरों को उपलब्ध कराया जाए, यह कोल मंत्रालय सुनिश्चित कर रहा है। कोयला मंत्री ने यह भी कहा कि पावर सेक्टर से संबंधित जो चिंता हमारे संज्ञान में आई है उसे हर हाल में दूर किया जाएगा। मंत्री के दौरे में एसईसीएल के सीएमडी सहित कई निदेशक और स्थानीय सीजीएम शामिल रहे।

Spread the word