December 23, 2024

अज्ञात ट्रेलर ने कामगार को रौंदा, चालक फरार

कोरबा 13 अक्टूबर। काम करके सड़क पार कर रहे एक कामगार को पाली रोड चेपा मेन गेट के सामने अज्ञात ट्रेलर वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए रौंद दिया और वाहन लेकर वहां से भाग निकला। पाली पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध दुर्घटनाकारित अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम चेपा निवासी मोहरसाय धनुहार उम्र 46 पिता स्व.ईश्वर सिंह धनुहार अपने घर से रोजी मजदूरी करने के लिए निकला था। वह काम कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन के चालक ने उसे लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए रौंद दिया। अज्ञात वाहन के सामने से चपेट में आए उक्त कामगार के शरीर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसे किसी तरह पाली सीएचसी में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना की सूचना पर पाली सीएचसी पहुंचे मृतक के पुत्र दिलीप सिंह धनुहार उम्र 25 पिता मोहर सिंह के रिपोर्ट पर पाली पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 258/21 धारा 304, भादवि के तहत दुर्घटनाकारित जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इसके अलावा पाली पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्रमांक 90/21 कायम कर मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत उसे पीएम के लिए सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया, मामले की विवेचना कर रहे एएसआई पुष्पक सिंह ने बताया कि रतनपुर एवं बिलासपुर पुलिस को भी उपरोक्त दुर्घटनाकारित वाहन की पतासाजी के लिए सूचना वायरलेस से दे दी गई है।

Spread the word